Farmers Protest: कृषि मंत्री बोले- हमने बहुत सोच समझकर कानून बनाया है, किसी के बहकावे में न आएं किसान
सरकार और किसानों के बीच अब तक की बातचीत में कोई हल नहीं निकला है
मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन 16 दिन से जारी है। सरकार और किसानों के बीच अब तक की बातचीत में कोई हल नहीं निकला है। कृषि कानूनों में संशोधन को लेकर सरकार का प्रस्ताव ठुकराने के बाद किसानों ने अब देशभर में बड़े आंदोलन और रेलवे ट्रैक जाम करने की चेतावनी दी है। इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष पर इशारों में निशाना साधते हुए किसानों को किसी के बहकावे में न आने की सलाह दी है। तोमर ने कहा कि सरकार अभी भी बातचीत के लिए तैयार है. हम हर समस्या पर विचार कर रहे हैं।
कृषि मंत्री ने कहा, 'भारत सरकार के बहुत सोच समझकर कृषि कानून बनाया है. किसानों के जीवन में बदलाव लाने के लिए बनाया गया है। किसानों के साथ सालों से जो अन्याय हो रहा है, उसे दूर करने के लिए बनाया है। लेकिन फिर भी सरकार किसानों यूनियनों से बातचीत करके कानून में सुधार लाने के लिए तैयार है।'
Ruchi Sharma