लंदन जाने से पहले हो जाए सावधान, WHO ने किया सावधान, कहा- खतरनाक नए वेरिएंट की दुनिया के 41 देशों में दस्तक
इस खबर के बाद कई मुल्कों ने ब्रिटेन की यात्रा को स्थगित कर दिया है
अगर आप लंदन घूमने का प्लान कर रहे हैं तो जरा रुक जाइए। WHO ने सावधान करते हुए कहा कि अब तक दुनिया के 41 देशों में दस्तक दे चुका है। बता दें कि 14 दिसंबर को ब्रिटेन सरकार ने घोषणा की थी कि देश में एक नए कोरोना वायरस ने दस्तक दिया है। महज चार सप्ताह में इस वेरिएंट ने 41 देशों में अपना पांव पसार चुका है। इस खबर के बाद कई मुल्कों ने ब्रिटेन की यात्रा को स्थगित कर दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर ब्रिटेन ने इसके रोकथाम के लिए क्या कदम उठाए हैं। नए वेरिएंट को रोकने के लिए दुनिया के अन्य मुल्कों ने ऐहतियात के तौर पर क्या कदम उठाए हैं।
जानकारी हो कि भारत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को मुख्य अतिथि बनाया था। वहीं, अब प्रधानमंत्री जॉनसन ने अपनी भारत यात्रा को रद कर दिया है। भारत दौरा रद करने से पहले जॉनसन ने पीएम मोदी से फोन पर बात की है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत न आने पर उन्होंने पीएम मोदी से खेद भी जताया है। बोरिस जॉनसन ने कोरोना के नए स्ट्रेन और ब्रिटेन में लगाए गए लॉकडाउन के चलते ये निर्णय लिया है।
ब्रिटन ने कहा है कि कोविड-19 के प्रसार को सीमित करने के लिए सरकार जल्द ही नए सीमा प्रतिबंधों की घोषणा करेगी। कैबिनेट कार्यालय मंत्री माइकल गोव ने मंगलवार को कहा कि जल्द ही सीमा सुरक्षा के लिए हम नए प्रस्ताव लाएंगे। उन्होंने कहा कि इसका मकसद देश को कोरोना वायरस के प्रसार से बचाना है। उन्होंने आगे कहा कि देश के नागरिकों के लिए संदेश साफ है कि उन्हें दूसरे देशों की यात्रा नहीं करनी चाहिए।
Ruchi Sharma