15 दिनों में कैप्टन अमरिंदर सिंह कर सकते है बड़ा ऐलान, जानिए राजनीति को लेकर क्या लिया बड़ा फैसला
इससे पहले उन्होंने राजधानी दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी
कांग्रेस से खफा चल रहे पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द ही अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। खबर है कि अगले 15 दिनों में कैप्टन कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि उनका मकसद तीन नए कृषि कानूनों को रद्द कराना होगा। खबर है कि कई कांग्रेसी नेता पूर्व सीएम के संपर्क में हैं। इससे पहले उन्होंने राजधानी दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की थी।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, करीब एक दर्जन कांग्रेस नेता कैप्टन के संपर्क में हैं। फिलहाल, कैप्टन अपने समर्थकों के साथ आगे के कदम को लेकर चर्चा कर रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वे पंजाब में कुछ किसान नेताओं से भी मिल सकते हैं। अमरिंदर सिंह और गृहमंत्री शाह के बीच बुधवार को हुई मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई थी कि पूर्व सीएम भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि, अमरिंदर सिंह ने खुद ही इस बात से इनकार कर दिया था।
Ruchi Sharma