सुबह छह से मिलेगी पहली कानपुर मेट्रो और दस रुपये होगा न्यूनतम किराया
लखनऊ की तर्ज पर कानपुर मेट्रो की भी टाइमिंग रहेगी। पहली ट्रेन सुबह छह बजे आइआइटी एवं मोतीझील मेट्रो स्टेशन से चलेगी और न्यूनतम किराया दस रुपये होगा
कानपुर मेट्रो के आइआइटी से मोतीझील तक प्राथमिक कारीडोर के सभी मेट्रो स्टेशन पूरी तरह से तैयार हैं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर को लोकार्पण करने शहर आ रहे हैं। 29 दिसंबर से मेट्रो ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा और लोग सफर कर सकेंगे। लखनऊ की तर्ज पर कानपुर मेट्रो की भी टाइमिंग रहेगी। पहली ट्रेन सुबह छह बजे आइआइटी एवं मोतीझील मेट्रो स्टेशन से चलेगी और न्यूनतम किराया दस रुपये होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर मेट्रो ट्रेन के प्राथमिक कारीडोर के लोकार्पण करेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) से लेकर शासन-प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। स्टेशन को सजाया और संवारा जा रहा है। आइआइटी से लेकर मोतीझील के बीच पडऩे वाले सभी नौ स्टेशनों में आकर्षक चित्रकारी की गई है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, उन्हें परखा भी जा रहा है।
Ruchi Sharma