आंध्र प्रदेश: काम कर रही थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, लैपटॉप में विस्फोट से कमरे में लगी आग, 80% झुलसी
बेंगलुरु स्थित मैजिक सॉल्यूशंस में कार्यरत सुमलता नाम की महिला पिछले कुछ महीनों से कोविड-19 महामारी के कारण घर से काम कर रही हैं.
आंध्र प्रदेश के कडापा स्थित बी कोडुरु मंडल के मेकावरिपल्ली गांव में सोमवार को लैपटॉप फटने से एक 23 वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कमरे में आग लग गई. इस घटना में वह 80 प्रतिशत जल गई. फिलहाल वह अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही है. बेंगलुरु स्थित मैजिक सॉल्यूशंस में कार्यरत सुमलता नाम की महिला पिछले कुछ महीनों से कोविड-19 महामारी के कारण घर से काम कर रही हैं.
उनके माता-पिता वेंकट सुब्बा रेड्डी और लक्ष्मी नरसम्मा ने कहा, ‘हमारी बेटी ने हमेशा की तरह अपने बेडरूम में सुबह 8 बजे अपनी शिफ्ट शुरू की. जब वह लैपटॉप अपनी गोद में रखकर काम कर रही थी, तभी उसमें विस्फोट हो गया. उसके कमरे से धुंआ निकलता देख हम अंदर पहुंचे. वह बिस्तर पर बेहोश पड़ी थी और बुरू तरह झुलसी हुई थी. इसके बाद हमने घर की बिजली आपूर्ति को बंद कर दिया.’
Ruchi Sharma