Coronavirus को लेकर एक शोध ने वैज्ञानिकों को हैरान कर दिया, महामारी ने शरीर में प्रवेश का नया रास्ता खोजा, होगा और घातक
जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी अब और घातक हो सकता है
कोरोना वायरस की चपेट में पूरी दुनिया आ चुकी है। कई देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर जारी हो गई है। हर दिन वैज्ञानिक कोरोना वायरस को लेकर नई नई खोज कर रहे हैं। एक नए शोध में हैरान कर देने वाली बात सामने आई है। जिसमें कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी अब और घातक हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि उसने अब मानव शरीर में प्रवेश का नया रास्ता खोज लिया है।
प्रोचीन की मदद से शरीर पर कर सकता है प्रवेश
वैज्ञानिकों ने अपने शोध में पाया है कि कोरोना वायरस अब एक प्रोटीन की मदद से शरीर में प्रवेश कर रहा है। यह खास प्रोटीन इसके लिए कोरोना वायरस को रास्ता प्रदान करता है। यह शोध साइंस जर्लन में प्रकाशित हुआ है।
वायरस इंसानी कोशिका के अंदर प्रवेश करता है
शोध में वैज्ञानिकों ने बताया है कि कोरोना वायरस के बाहरी हिस्से में नुकीला या स्पाइक रूप होता है। इनकी बाहरी सतह पर एक खास प्रोटीन होता है जो इंसान के शरीर में मौजूद कोशिकाओं के प्रोटीन एसीई-2 से जुड़ जाती हैं। इस तरह कोरोना वायरस उस इंसानी कोशिका के अंदर घुसकर संख्या बढ़ाता है। धीरे-धीरे यह जानलेवा वायरस इसके बाद पूरे शरीर पर कब्जा कर लेता है।
शोध में पता चला है कि कोशिका में मौजूद न्यूरोपिलिन-1 प्रोटीन के अंश वायरस पर मौजूद थे। वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा तब ही संभव है जब यह वायरस इस प्रोटीन को संक्रमित करने की क्षमता रखता हो।
Ruchi Sharma