कोलकाता में बोले चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, बंगाल चुनाव को लेकर 23 जनवरी को होगी दिल्ली में अहम बैठक

23 जनवरी को नई दिल्ली में चुनाव आयोग की एक अहम बैठक होगी। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार यानी 22 जनवरी को यह जानकारी दी। 

कोलकाता में बोले चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, बंगाल चुनाव को लेकर 23 जनवरी को होगी दिल्ली में अहम बैठक

पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव 2021 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए इलेक्शन कमीशन की टीम ने पश्चिम बंगाल का दो दिवसीय दौरा किया. इस दौरान इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक भी की. तैयारियों का जायजा लेने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा (Chief Election Commissioner Sunil Arora) ने कहा कि बंगाल में शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 पर 23 जनवरी को नई दिल्ली में चुनाव आयोग की एक अहम बैठक होगी। भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार यानी 22 जनवरी को यह जानकारी दी। 


मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि उनसे मुलाकात करने वाले राजनीतिक दलों ने मतदान केंद्रों के अंदर वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी कराने की मांग की है। साथ ही कुछ दलों ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की भूमिका पर चिंता जतायी। अरोड़ा ने कहा कि चुनाव आयोग की नीति है कि जिस राज्य में चुनाव होने होते हैं, उस राज्य से जुड़े किसी भी अधिकारी को पर्यवेक्षक नहीं बनाया जाता।


चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने संवाददाताओं को बताया कि पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में 2-2 स्पेशल ऑब्जर्वर भेजे गये हैं. इनमें से एक कानून-व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखेंगे. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग ने जिन लोगों को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है, वे बेहद काबिल और अनुभवी अफसर हैं.