चुनाव के लिए बीजेपी ने 3 और प्रत्याशियों का किया ऐलान, जानें किसे कहां से मिला टिकट
बीजेपी ने सेवापुरी से नीलरतन सिंह पटेल रार्बट्सगंज से भूपेश चौबे और दुद्धी से रामदुलार गौड़ को उम्मीदवार बनाया है.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections 2022) के लिए भारतीय जनता पार्टी ने 3 और उम्मीदवारों का ऐलान किया है. बीजेपी ने सेवापुरी से नीलरतन सिंह पटेल रार्बट्सगंज से भूपेश चौबे और दुद्धी से रामदुलार गौड़ को उम्मीदवार बनाया है.
सेवापुरी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक नील रतन सिंह पटेल ‘नीलू’ 2017 में बीजेपी के सहयोगी अपना दल (एस) के टिकट पर विधायक बने थे. हालांकि इस बार वह बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे. वहीं सोनभद्र के राबर्ट्सगंज सीट पर पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक भूपेश चौबे पर दोबारा भरोसा जताया है.
इसके अलावा सोनभद्र जिले की ही अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित दुद्धी विधानसभा सीट से वर्ष 2017 में अपना दल-एस के हरिराम चेरो विधायक बने थे. हालांकि दो दिन वह अपना दल को छोड़कर बसपा में शामिल हो गए. ऐसे में बीजेपी ने यहां से रामदुलार गोंड को प्रत्याशी बनाया है. गोंड म्योरपुर ब्लॉक के रासपहरी से पूर्व प्रधान रहे हैं.
बता दें कि इन तीनों ही सीटों पर यूपी चुनाव के सातवें व आखिरी चरण में 7 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इसके नतीजे 10 फरवरी को वोटों की गिनती के बाद साफ हो जाएंगे.
Ruchi Sharma